PALI SIROHI ONLINE
सादडी- कुम्भलगढ़ वन्यजीव अभयारण्य सरहद स्थित भादरास मार्ग पर सोमवार सुबह घायलावस्था में एक बिज्जू मिला। ग्रामीणों ने इसकी सूचना वनकार्मिक व टाइगर रेस्क्यूर रफीक पठान को दी। जिसने वनकार्मिकों के साथ मौके पर पहुंचकर घायल बिज्जू को अस्पताल पहुंचाया।
प्राथमिक उपचार के बाद जंगल मे छोड़ दिया। कुम्भलगढ़ अभयारण्य सादडी रेंज सहायक वन
संरक्षक डॉ भंवरलाल चौधरी व रेंजर रामचन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि भादास सड़क मार्ग एक नीजि स्कूल से पहले सड़क मार्ग पर एक बिज्जू घायलावस्था में पड़े होने की सूचना मिली। वनपाल ईश्वरसिंह चौहान, टाइगर रेस्क्यू दल के रफीक पठान, अशोक देवड़ा व जगदीश माली मौके पर पहुंचे। उसे सुरक्षित रेस्क्यू किया एव पशु चिकित्सक से उपचार करवाकर उसे रणकपुर अरण्य क्षेत्र में छोड़ दिया।