PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी के पत्रकार भावेश जोधावत का सम्मान:16 साल की पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान, एसडीएम ने किया सम्मानित
सादड़ी। देसूरी उपखंड में एक विशेष समारोह का आयोजन किया गया, जहां एसडीएम विवेक व्यास ने सादड़ी के वरिष्ठ पत्रकार भावेश जोधावत को उनके 16 वर्षों के उत्कृष्ट पत्रकारिता योगदान के लिए सम्मानित किया। समारोह में देसूरी के सीआई हरिसिंह राजपुरोहित, प्रधान संगीता कंवर और देसूरी के सरपंच केसाराम भील सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। जोधावत ने अपने पत्रकारिता करियर में क्षेत्र की समस्याओं को प्रमुखता से उठाया और समाज के विभिन्न वर्गों की आवाज बनकर उभरे। उनके इस योगदान को देखते हुए स्थानीय प्रशासन द्वारा यह सम्मान प्रदान किया गया।