
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-.सांचौर पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करी करते दो तस्करों को गिरफ्तार किया है। जिनसे 2.443 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त किया है। जोधपुर आईजी विकास कुमार के निर्देश पर मिशन मदमर्दन के तहत जालोर एसपी ज्ञानचन्द्र यादव के मार्गदर्शन में सांचौर पुलिस की टीम ने ये कार्रवाई की।
थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह कच्छवाह ने बताया कि टीम ने गरडाली में एनएच-68 पर न्यू जम्भेश्वर हाईवे होटल के पास नाकाबंदी की हुई थी। इस दौरान दो संदिग्धों को रोका। तलाशी में उनके पास से डोडा पोस्त के अलावा 18,000 रुपए नकद, एक मोबाइल फोन और एक इलेक्ट्रॉनिक कांटा मिला।
पुलिस ने आरोपी रूगनाथराम (62) पुत्र लाडुराम और रूगनाथराम (52) पुत्र भगवानाराम निवासी राजीव नगर पुर, सांचौर को गिरफ्तार कर लिया। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। इस कार्रवाई में पुनमाराम, जादाराम, गोगाराम, गोआराम और विमल सिंह की टीम भी शामिल थी।


