
PALI SIROHI ONLINE
सांचौर-सांचौर में मंगलवार को एक तीन साल का बच्चा अपनी मां से बिछड़ गया। गुजरात से रिश्तेदारों से मिलने आए परिवार का बच्चा विवान बाजार में खरीदारी के दौरान दुकान से बाहर निकल गया। वह दरबार चौक से कचहरी रोड की तरफ जाने लगा।
कांस्टेबल पृथ्वी सिंह ने बच्चे को अकेला दौड़ते देखा। उन्होंने तुरंत उसे रोका और बात की। बच्चे ने बताया कि वह अपने पिता से मिलने जा रहा है। आसपास कोई परिजन न देख कॉन्स्टेबल बच्चे को थाने ले जाने वाले थे।
इसी दौरान दरबार चौक में बच्चे के माता-पिता उसे खोजते मिले। कॉन्स्टेबल ने तुरंत बच्चे को उनके हवाले कर दिया।


