PALI SIROHI ONLINE
रूपावास के उच्च माध्यमिक विद्यालय में वार्षिक समारोह का आयोजन किया
आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपावास सोजत सिटी में 12वी कक्षा के विद्यार्थियों का विदाई समारोह और वार्षिक समारोह का आयोजन किया मनोहर सिंह राजपुरोहित ने बताया की इस कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना आरती से की गई सभी छात्र छात्राओं तिलक व माल्यार्पण कर श्रीफल देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी इस अवसर पर विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाने के लिए अच्छे नंबरों से पास होने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया इस अवसर पर भामाशाहों ने प्रोत्साहन राशी की घोषणाएं की
श्रीबालाजी वेलफेयर एसोसिएशन संस्था नवी मुम्बई की अध्यक्षा मंजु अरविंद गौतम द्वारा मनोहर सिंह ने 12वी कक्षा में 90% या उससे ज्यादा अंक लाने वाले विद्यार्थियों को 5100 /रुपए के नकद राशी पारितोषित रुप में देने की घोषणा की गई इसके साथ ही राजेन्द्र सिंह हाल बंगलौर और मनोहर सिंह L ने 1100/रुपए की पाठ्य सामग्री किट देने की घोषणा की गई अध्यापक राजमल गोयल को वॉयस प्रिंसीपल के पद पर प्रमोशन मिलने की बधाई दी मंच से रूपाराम ने ग्रामवासियों से विद्यालय में मूलभुत आवश्यक सुविधा मे सहयोग की अपील की गई विद्यालय कार्यवाहक प्रिंसिपल राजेश उपाध्याय साहब व पुरे स्टाफ और मेहमानो ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद देकर उज्जवल भविष्य की शुभकामनाये दी और अतिथियों का स्वागत सम्मान कर आभार व्यक्त किया इस अवसर पर भामाशाह अतिथि किशोरसिंह, सुमेरसिंह, राजेन्द्रसिंह, मनोहर सिंह, गजेंद्रसिंह , एवं बहादुर सिंह मीणा, विजय राज खींची घनश्याम गर्ग, सुनीलगर्ग, गोपाराम ,भावना, रेणुका सहित पूरा स्टाफ मौजूद रहे

