PALI SIROHI ONLINE
सुमेरपूर- वन विभाग सुमेरपुर के ग्राम रोजडा वन भुमि पर अवैध तरिके से लकडी काटी जा रही है व अवैध तरिके से मिली भगत कर कोयले बनाकर बेचे जा रहे है एवं वहा मौके पर एक ऐनिकट का कार्य शुरू है जिसमे वन भूमि से ही पत्थर व बजरी वही से ली जा रही है सरकारी सम्पत्ति को नुकसान पहुंचाकर गलत तरिके से कार्य किया जा रहा है जिससे वन सम्पत्ति व लाखो रूपयो का सरकार को नुकसान हो रहा है जिसकी जाँच ईमानदार अधिकारी से जाँच करवाकर दोषियो के खिलाफ उचित कानुनी कार्यवाही करवानें की माग
अध्यक्ष वन अधिकार समिति नेतरा, रोजडा, ने की













