PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रोहिड़ा थाना क्षेत्र के साई धाम कॉलोनी के पास गुजरात के पोसीना निवासी एक युवक ने एक व्यक्ति पर चाकू से हमला कर दिया। मौके पर मौजूद ग्रामीणों युवक को पकड़कर स्वरूपगंज पुलिस को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार शनिवार देर रात करीब 11 बजे रोहिड़ा थाना क्षेत्र के साई धाम कॉलोनी के पास किसी बात को लेकर पोसीना गुजरात निवासी लक्ष्मण पुत्र जमुनाराम ने इंदिरा कॉलोनी स्वरूपगंज निवासी तेजाराम के ऊपर चाकू से हमला कर दिया। हमले में घायल तेजाराम नीचे गिरकर बचाव के लिए चिल्लाने लगा। उसकी आवाज सुनकर आसपास के काफी लोग मौके पर पहुंचे और चाकू से हमला करने वाले युवक को चारों तरफ से घेर कर बंधक बनाया तथा स्वरूपगंज पुलिस को सूचना दी।
सूचना मिलते ही स्वरूपगंज थाना अधिकारी कमल सिंह राठौड़ दल सहित मौके पर पहुंचे और युवक को कब्जे में लेकर स्वरूपगंज थाने ले आए। वहां पूछताछ करने पर पता चला की घटनास्थल स्वरूपगंज थाना क्षेत्र का नहीं बल्कि रोहिड़ा थाना क्षेत्र का है, इस पर रोहिड़ा पुलिस को सूचना दी तथा आरोपी युवक रोहिडा पुलिस को सौंप दिया। इधर गंभीर घायल को इलाज के लिए एम्बुलेंस 108 की मदद से स्वरूपगंज के सरकारी अस्पताल ले जाया गया। वहां मौजूद डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ में उसे भर्ती करने के साथ ही इलाज शुरू किया, उसकी तबीयत में सुधार बताया जा रहा है।