PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-मोबाईल टावर पर बैट्री व अन्य सामग्री चोरी में वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार कर माल-मशरूका मय् प्रयुक्त वाहन को किया बरामद। घटना:-दिनांक 02.02.2025 को प्रार्थी श्रीपाल पटेल निवासी वीरपुर जिला बांसवाडा हाल दोयतरा कंपनी नरसिंह मोबाईल कम्यूनिकेशन सुपरवाईजर ने उपस्थित थाना होकर एक टाईपशुदा रिपोर्ट इस आशय से पेश की कि मैं निर्माणाधीन टावर में सुपरवाईजर के पद तकरीबन 05 साल से कार्यरत हूँ हमारी कम्पनी द्वारा मोबाईल टावर खडे किये जाने के बाद बैटरी बॉक्स में अमर राजा बैटरी बैंक कम्पनी की 24 बैटरी सैल लगाई थी। इस निर्माण के दौरान रमेश कुमार पुत्र राम कुमार निवासी हनुमानगढ एवं दो अन्य साथियों के द्वारा कार्य किया जा रहा है दिनांक 31.01.2025 की दोपहर 02 बजे के करीब हमने टावर पर जाकर देखा तो वहां पर 24 बैटरी सेल और एक जनरेटर बैटरी सेल व कॉपर की 70 एसक्यू एमएम की केबल नहीं मिली। टावर से 24 बैटरी सेल व जनरेट बैटरी एक तथा 72 एसक्यू एमएमकी केबल चोरी हुई है जिसकी किमत करीब 5 लाख रूपये है। बगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर टीम गठित की जाकर तलाश शुरू की गई।कार्यवाही विवरणः-अनिल कुमार, जिला पुलिस अधीक्षक सिरोही के निर्देशन में जिले भर में संपति संबंधित अपराधों में वांछित आरोपियों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत देवाराम चौधरी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सिरोही व भंवरलाल चौधरी वृताधिकारी वृत पिण्डवाडा के निकट सुपरविजन में माया पंडित उ.नि. थानाधिकारी पुलिस थाना रोहिडा मय् गठित टीमों के द्वारा प्रकरण हाजा में अनवान वांछित दो अभियुक्तों को थाना हल्का में जगह-बजगह दबिश दी जाकर प्रकरण दर्ज करने के 24 घंटो के अंदर गिरफ्तार करने व वारदात में चोरी शत-प्रतिशत माल-मशरूका मय् प्रयुक्त वाहन के बरामद करने में सफलता हासिल की गई।
गिरफ्तार अभियुक्तः-
- रामकुमार पुत्र श्योपतराम जाति भाट उम्र 28 साल निवासी 36 आरबी पुलिस थाना पदमपुर जिला गगर्गानगर राजस्थान।
- रमेश पुत्र रामकुमार जाति भाट उम्र 22 साल निवासी 28 एलएलबी बनवाला पुलिस थाना हनुमानगढ सदर जिला हनुमानगढ राजस्थान।
पुलिस टीमः-
- माया पंडित उ.नि.पु., थानाधिकारी पुलिस थाना रोहिडा।
- छैल सिंह सउनिपु पुलिस थाना रोहिडा।
- मागीलाल हैड कानि नम्बर 417 पुलिस थाना रोहिडा।
- प्रागाराम कानि नम्बर 664 पुलिस थाना रोहीडा
- शंकरलाल कानि नम्बर 374 पुलिस थाना रोहिडा
- अमन कुमार कानि नम्बर 934 पुलिस थाना रोहीडा।
- कालुराम कानि नम्बर 573 पुलिस थाना रोहीडा
- रमेश कुमार कानि नम्बर 759 पुलिस थाना रोहीडा
- जितेन्द्र सिंह कानि नम्बर 540 पुलिस थाना रोहीडा
10.कृष्णपाल सिंह कानि. 988 पुलिस थाना रोहिडा।
