
PALI SIROHI ONLINE
सिरोही-रोहिड़ा थाना क्षेत्र के वाटेरा फली में एक शादी समारोह के दौरान हुई हवाई फायरिंग में 15 वर्षीय किशोर घायल हो गया। घटना सोमवार रात करीब 11 बजे की है।
उदयपुर के तिलहरवा गांव से आई बारात में नारियल फोड़ने की प्रथा के दौरान एक युवक ने टोपीदार बंदूक से हवाई फायर कर दिया। इस फायरिंग में तिलहरवा निवासी कैलाश पुत्र तारा राम के पैर में छर्रे लग गए।
घायल किशोर को पहले अरोड़ा सरकारी अस्पताल ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद उसे सिरोही ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया गया। वहां उसे ऑर्थोपेडिक्स वार्ड में भर्ती किया गया है। घायल के पिता के अनुसार दोपहर 2 बजे तक न तो ऑपरेशन हुआ है और न ही पैरों से छरें निकाले गए हैं।
थाना अधिकारी माया पंडित ने बताया कि जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, आरोपी बंदूक लेकर फरार हो चुका था। आरोपी की तलाश के लिए पुलिस दल को रवाना कर दिया गया है।


