PALI SIROHI ONLINE
यूसुफ मेमन
रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भूला रोड पर दो बाइकों की आमने–सामने जोरदार भिड़ंत, चार लोग गंभीर रूप से घायल।
टक्कर इतनी तेज थी कि दोनों बाइकों के हिस्से दूर तक बिखर गए और सवार सड़क पर गिरकर घायल हो गए।दिनेश कुमार, निवासी कागवास (उदयपुर)कीकाराम, निवासी भूलाजीवन, निवासी बुझा (उदयपुर)
रसिया, निवासी बुझा (उदयपुर)घायल हो गए
सूचना मिलते ही 108 एंबुलेंस मौके पर पहुँची और सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए रोहिड़ा अस्पताल ले जाया गया।
पुलिस भी तुरंत मौके पर पहुँचकर हादसे की जांच–पड़ताल में जुटी है।
