PALI SIROHI ONLINE
रोहिड़ा-रोहिड़ा थाना अंतर्गत दो दिन पूर्व 19 वर्षीय युवती के साथ 6 युवकों द्वारा गैंग रेप का मामला सामने आया है। युवती ने शनिवार को पुलिस थाने आकर घटना सुनाई और आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया। थानाधिकारी जितेंद्रसिंह ने बताया कि पीड़िता ने रिपोर्ट देकर बताया कि वह गत 19 सितंबर शाम को उसके घर जा रही थी।
इस दौरान प्रताप नाम का युवक बहला फुसलाकर रास्ते में सुनसान पड़े मकान में ले गया। इसके बाद उसने और उसके 5 दोस्तों ने मिलकर दुष्कर्म किया। आरोपियों ने युवती का मोबाइल भी छीन लिया।आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने टीम गठित कर रवाना कर दी है। थानाधिकारी ने बताया कि पीड़िता का मेडिकल करवाया जाएगा।