
PALI SIROHI ONLINE
युशूफ मेमन
पिंडवाड़ा सिरोही। हाई वोल्टेज विद्युत लाइन की चपेट में आने से युवक गंभीर रूप से झुलसा। युवक को 108 एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक उपचार के लिए लाया गया रोहिडा अस्पताल में
प्राथमिक उपचार के बाद युवक को अधिक उपचार के लिए सिरोही अस्पताल रेफर किया गया। युवक है भुला सतरीया फली निवासी रावजी पुत्र मना जी। रोहिड़ा थाना क्षेत्र के भुला के सतरीया फली का है मामला