PALI SIROHI ONLINE
पाली-अवैध मादक पदार्थ तस्करो के विरूद्ध पुलिस थाना रोहट की कार्यवाही 02 वाहन व 02 मुलजिम गिरफ्तार।जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आई.पी.एस. ने बताया कि विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली एवं रतनाराम देवासी वृताधिकारी पाली ग्रामीण के निर्देशन में अवैध मादक पदार्थ की तस्करो की धरपकड हेतु चलाये गये अभियान के तहत दिनांक 05.01.2025 को निरजनप्रताप सिह निपु थानाधिकारी मय जाप्ता गश्त करता हुआ जम्बूरी पहुंचा जहाँ पर एक कार नम्बर आर जे 19 यूडी 2678 व मोटरसाईकिल नम्बर आर जे 19 एसई 6449 खड़ी थी च दो व्यक्ति पास में खड़े थे जिनको दस्तयाब कर तलाशी ली गई तो उक्त दोनो के पास 60 ग्राम एमडी होना पाया गया। जो जब्त कर आरोपी भानुप्रकाश व नवाराम को गिरफतार किया गया एवं वाहन कार व मोटरसाईकिल को जप्त किया जाकर अग्रिम अनुसंधान जारी है।
कार्यवाही टीम
1. निरजनप्रताप सिंह निपु थानाधिकारी पुलिस थाना रोहट।
2. भवानीसिह उनि पुलिस थाना रोहट।
3. गणेश कानि 79 पुलिस थाना रोहट। (आसूचना अधिकारी विशेष भूमिका)
4. महिपाल कानि 154 पुलिस थाना रोहट।
5. रामचन्द्र कानि 1205 पुलिस थाना रोहट।
6. हिन्दूसिह कानि 26 पुलिस थाना रोहट। (विशेष भूमिका)
7. गोविन्द कानि 429 पुलिस थाना रोहट।
गिरफतारषुदा मुलजिम का विवरणः भानुप्रकाश पुत्र भंवरलाल जाति आचार्य उम्र 46 साल निवासी गर्ल्स स्कूल के पास रोहट, पुलिस थाना रोहट, जिला पाली व
2. नवाराम पुत्र मूलाराम जाति पटेल उम्र 32 साल निवासी पटेलों का बास रोहट, पुलिस थाना रोहट, जिला पाली