PALI SIROHI ONLINE
रोहट-रोहट में सोमवार 01 दिसंबर शाम करीब 6 बजे रोहट थाना क्षेत्र के फोरलेन हाईवे पर एक स्कॉर्पियो का टायर फटने से वह बेकाबू होकर पलट गई। इस हादसे में वाहन में सवार दंपती घायल हो गया। यह घटना रेडियो नदी के पास स्थित रामदेवरा के सामने हुई।
हादसे की सूचना मिलते ही रोहट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को वाहन से बाहर निकाला और एम्बुलेंस की सहायता से रोहट अस्पताल पहुंचाया। स्कॉर्पियो में जोधपुर निवासी 58 वर्षीय जयदीप सक्सेना और उनकी 54 वर्षीय पत्नी हेमलता सक्सेना सवार थे। दोनों को अंदरूनी चोटें आई हैं।
रोहट अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद हेमलता सक्सेना की गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें एमडीएम अस्पताल जोधपुर रेफर कर दिया गया। जयदीप सक्सेना का उपचार रोहट अस्पताल में जारी है। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहन को सड़क से हटवाकर यातायात सामान्य कराया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, चलती स्कॉर्पियो का टायर अचानक फट गया, जिससे चालक वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका। हालांकि, गाड़ी सड़क किनारे पलटने के बाद रुक गई, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। पुलिस ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
