PALI SIROHI ONLINE
रोहट-पाली-जोधपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर खारड़ा पुलिस फायरिंग रेंज के निकट एक सड़क हादसा हो गया। सामने से आई बाइक को बचाने के प्रयास में एक पिकअप वाहन बेकाबू होकर पलट गया। इस दुर्घटना में पिकअप चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया, मृतक की पहचान ब्यावर जिले की नाड़ी पंचायत के भनावा केसा का बाड़िया निवासी छगन सिंह (22) पुत्र पूरणसिंह रावत के रूप में हुई है। छगन सिंह पाली के मंडिया रोड स्थित एक फैक्ट्री में पिकअप चालक था। शुक्रवार को वह अपने साथियों के साथ ओम बन्ना के दर्शन करने गया था।
लौटते समय, अचानक सामने आई बाइक से टक्कर बचाने के दौरान पिकअप (नम्बर आरजे 01 जीसी 9541) बेकाबू होकर पलट गई और हाईवे किनारे लगी लोहे की सुरक्षा रेलिंग से जा टकराई। हादसे में वाहन में सवार तीन युवक पिकअप के नीचे दब गए, जबकि दो अन्य युवक मौके से फरार हो गए।
आसपास मौजूद ग्रामीणों ने पिकअप को सीधा कर दबे हुए युवकों को बाहर निकाला। इस दौरान चालक छगन सिंह की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। घायलों में जालोर के भंवरानी निवासी तेज खां पुत्र कालू खां और उत्तम सिंह पुत्र भैरूसिंह दहिया शामिल हैं, जिन्हें तुरंत रोहट कम्युनिटी हेल्थ सेंटर पहुंचाया गया।
सूचना मिलने पर रोहट थाने के एएसआई कानसिंह मौके पर पहुंचे और पिकअप को हाईवे से हटवाया। मृतक छगन सिंह का शव बांगड़ अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया, जहां पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया।
