PALI SIROHI ONLINE
रोहट-श्री मारवाड़ मेघवाल सेवा संस्थान शाखा रोहट के तत्वावधान में तृतीय प्रतिभा सम्मान समारोह में रोहट में संपन्न हुआ। सम्मान समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. डीआर जॉनसन एवं अंतरराष्ट्रीय संत बालयोगी संतोष महाराज श्री देव आश्रम भगोड़ा के सानिध्य में संपन्न हुआ।
इस समारोह में पाली, जालोर व जोधपुर से गणमान्य समाजबंधुओं व्यवसायी, कर्मचारी अधिकारियों, श्री मारवाड़ मेघवाल समाज सेवा संस्थान पाली की शाखाओं मारवाड़ जंक्शन, रानी, देसूरी, पाली शहर, पाली ग्रामीण के अध्यक्ष व कार्यकारिणी ने भाग लेकर प्रतिभाओं का उत्साहवर्धन किया। समाज की 85 प्रतिभाओं को सम्मानित किया। इसके साथ ही, रोहट उपखंड क्षेत्र के नव नियुक्त कर्मचारी, गौरवपूर्ण राजकीय सेवा से
सेवानिवृत्त होने वाले का बहुमान किया। श्री मारवाड़ मेघवाल समाज सेवा संस्थान, पाली की मारवाड़ जंक्शन, रानी, देसूरी, पाली शहर, पाली ग्रामीण शाखाओं के अध्यक्ष मय कार्यकारिणी ने भाग लिया।