PALI SIROHI ONLINE
पाली।जिले के रोहट क्षेत्र के खारड़ा गांव के निकट एक खेत में युवक को कोबरा ने डस लिया। परिजन उसे पाली के बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार किया। जानकारी के अनुसार रोहट क्षेत्र के चोटिला गांव निवासी सुनील (25) पुत्र माणकलाल गर्ग जो रविवार शाम को खारड़ा गांव के निकट अपने खेत में फ़सल की सार-संभाल करने गया।
जहां खेत में जाते समय कोबरा ने ने उसके पैर पर डस लिया। परिजन उसे बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर लेकर पहुंचे। जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर उपचार किया। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस जिलाध्यक्ष अजीज दर्द, पार्षद शहाबुद्दीन सहित कई जनप्रतिनिधि भी बांगड़ अस्पताल पहुंचे और घायल युवक का हाल जाना। घायल युवक की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।