PALI SIROHI ONLINE
दिव्यागंजन के कल्याण के लिए शिविर का हुआ आयोजन
रोहट, 20 सितम्बर 2024 दिव्यागंजन के कल्याण के लिए शिविर का आयोजन पंचायत समिति, रोहट, जिला पाली में शुक्रवार को आयोजित हुआ।
सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कानाराम पारंगी ने बताया कि शिविर का आयोजन विशेष योग्यजन, निदेशालय जयपुर के निर्देशानुसार प्रधान सुनिता कंवर विकास अधिकारी विक्रम सिंह राजपुरोहित ब्लॉक शिक्षा अधिकारी किशन सिंह राजपुरोहित पंचायत समिति संभागार रोहट में आयोजित किया गया शिविर में चिकित्सा विभाग के डॉक्टर सैयद अली ऑर्थोपेडिक डॉक्टर दलजीत सिंह राणावत मनोरोग विशेषज्ञ
डॉक्टर हर्षा जाणी नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर एस यार बालोटिया डॉ प्रवीण सिंह ENT व उनकी टीम, विशेषज्ञ ने शिविर में आये हुए सभी
विशेष योग्यजन की जांचकर पात्र के लिए UDID CARD जारी करने की अनुशंषा की एवं आईटी टीम से सूचना सहायक ने ई- मित्र टीम के मदन मोटड़ा एवं कपिल आचार्य के सहयोग से स्वालम्बन पोर्टल पर विशेष योग्यजनों के ऑनलाईन रजिस्टेशन किए।
इसी प्रकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी कानाराम पारंगी व उनकी टीम संजय वैष्णव छात्रावास अधीक्षक अर्जुन सिंह कनिष्ट सहायक कमलेश छात्रावास अधीक्षक एवं दिव्याग रोहट अध्यक्ष नरपत सिंह खाण्ड़ी ने पात्र विशेष योग्यजन को के लिए आवेदन करवाएं व शिविर में आये सभी विशेष योग्यजनों को विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित किया गया