PALI SIROHI ONLINE
रोहट-रोहट थाना क्षेत्र में शनिवार शाम एक सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि उसका साथी घायल हो गया। यह दुर्घटना रामपुरा-कलाली मार्ग पर हुई। राहगीरों की मदद से दोनों को रोहट राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार दूदली निवासी दुर्गाराम (38) पुत्र रामाराम देवासी अपने एक साथी के साथ बाइक पर कलाली से रोहट की ओर आ रहे थे। रामपुरा और कलाली के बीच एक अज्ञात कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों युवक सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही रोहट पुलिस थाने से एएसआई रिड़मलराम विश्नोई जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने दुर्गाराम देवासी को मृत घोषित कर दिया। दूसरे घायल का उपचार जारी है।
पुलिस ने शव को रोहट सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया है। रविवार को शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा जाएगा। पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक की तलाश शुरू कर दी है और आसपास के क्षेत्रों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
