PALI SIROHI ONLINE
पाली-पुलिस थाना रोहट द्वारा चार स्थाई वारन्टीयो को गिरफ्तार किया गया
जिला पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट आई.पी.एस. नें बताया कि विपिन शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पाली एवं रतनाराम देवासी वृताधिकारी पाली ग्रामीण व थानाधिकारी निरंजन प्रताप सिंह के निर्देशन में थाना हाजा से अलग-अलग टीमें बनाकर विभिन्न मामलों में वांछित वारंटियों के घर पर दबीश दी, जिसमें स्थाई वारन्टी कुंदन सिंह राजपूत निवासी डुगरपुर, नारायण ओड निवासी टाडावास, व आले दर्जे के नकबजन रमेश भाट निवासी सोजत रोड व गिरफ्तारी वारंटी शेषाराम बावरी निवासी भाकरीवाला को गिरफतार किया गया ।
> कार्यवाही टीम :-
1. भवानीसिंह सउनि पुलिस थाना रोहट।
.2 महीपाल विश्नोई कानि. 154 पुलिस थाना रोहट।
3. बलराम कानि. 1002 पुलिस थाना रोहट।
4. कंवरलाल कानि. 670 पुलिस थाना रोहट
5. सुनिल कानि. 501 पुलिस थाना रोहट
6. भैराराम कानि. 1351 पुलिस थाना रोहट
7 मनसुख कानि. 959 पुलिस थाना रोहट
8 रामप्रकाश कानि. 408 पुलिस थाना रोहट
9. रणवीरसिंह कानि. 253 पुलिस थाना रोहट
मुल्जिमो का विवरण
01 कुन्दनसिंह पुत्र आमसिंह जाति राजपुत उम्र 48 साल निवासी नया डुगरपुर पुलिस थाना रोहट जिला पाली
02 नारायणलाल पुत्र हगामीलाल उर्फ शंकरलाल जाति ओड उम्र 38 साल निवासी टाडावाडा सोलकिया
पुलिस थाना चारभुजा राजसमंन्द
03 रमेश पुत्र मोहनलला जाति माट उम्र 35 साल निवासी विष्वकर्मा कॉलोनी फुलाद रोड सोजत रोड पुलिस थाना सोजत रोड जिला पाली
04 शेषाराम पुत्र रामाराम जाति बावरी उम्र 34 साल निवासी भाकरीवाला पुलिस थाना रोहट जिला पाली