PALI SIROHI ONLINE
रोहट-रोहट | जिले में लगातार हो रही बारिश से रोहट के ग्रामीण क्षेत्रों के खेत टापू की तरह नजर आने लगे हैं। ग्राम पंचायत सांवलता कलां के गांव आंटन के खेत अब पूरी तरह से पानी से लबालब हो चुके हैं। अब किसानों को ये चिंता भी सताने लगी है कि रबी की फसल की बुवाई तक अगर खेत पानी से खाली नहीं हुए तो फसलें खराब हो जाएगी।