PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत शनिवार को ग्राम पंचायत रोडला में ग्राम सभा का हुआ आयोजन
तखतगढ 9 नवंबर;(खीमाराम मेवाडा) भारत निर्वाचन आयोग द्वारा घोषित फोटोयुक्त मतदाता सूचियों के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 9 नवंबर शनिवार को ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचायत सभा भवन रोडला में ग्राम सभा का आयोजन किया गया । इस दौरान मतदाता सूचियों के पठन के साथ मौके पर ही आवेदन पत्र प्राप्त किये। BLO विक्रमसिंह राठौड व भैराराम मीणा ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य अर्हता तिथि 1 जनवरी 2025 के संदर्भ में 29 अक्टूबर 2024 को मतदाता सूचियों के प्रारूप प्रकाशन के साथ ही प्रारम्भ हो गया है। मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने तथा संशोधन सम्बन्धी दावें तथा आपत्तियां 28 नवंबर, 2024 तक प्राप्त की जा रही हैं।
उन्होंने बताया कि पुनरीक्षण अवधि के दौरान 9 नवम्बर, 2024 (शनिवार)को ग्रामीण क्षेत्र के ग्राम पंचायत रोडला में ग्राम सभा का आयोजन कर मतदाता सूचियों के पठन के साथ मौके पर ही पात्र व्यक्तियों से मतदाता सूची से संबंधित आवेदन पत्र प्राप्त किये । साथ ही ग्राम सभा की बैठक में वोटर हेल्पलाइन एप, चुनाव पाठशाला, मतदाता सेवा पोर्टल, 85 वर्ष या इससे अधिक आयु के मतदाता एवं विशेष योग्यजनों को मतदान के समय पोस्टल बैलेट के माध्यम से आयोग द्वारा प्राप्त मताधिकार के बारे में जानकारी दी । साथ ही
मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के अनुसार मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर आयोजित कर मतदाता सूची में नाम जुड़वाने हेतु फार्म सं. 6 में, नाम हटवाने के लिए फार्म सं. 7 में एवं वर्तमान प्रविष्टि में संशोधन के लिए फार्म सं.-8 में आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे।
उन्होंने बताया कि मतदाता सूचियों में नाम जोड़ने, विलोपन, स्थानान्तरण करवाने एवं वर्तमान में पंजीकृत मतदाता अपनी प्रविष्टि में किसी प्रकार के संशोधन से संबंधित आवेदन ऑनलाईन वोटर हैल्पलाइन एप के माध्यम से कर सकते हैं। इसके अलावा आयोग के मतदाता सेवा पोर्टल पर भी यह सुविधा उपलब्ध है। इसके साथ ही मतदाता सूची में अपना मोबाईल नंबर जोड़कर आयोग द्वारा प्रदान की जाने वाली मतदाता सेवाओं यथा ई-ईपिक भी डाउनलोड कर सकते हैं।ग्राम पंचायत रोडला के ग्राम सभा में भाग संख्या 148बीएलओ भैराराम मीणा, 149 बीएलओ रतिलाल मीणा, 150 बीएलओ विक्रमसिंह राठौड़,बीएलओ सुपरवाइजर आवडदान रत्नू सहित ग्रामीण मौजूद रहे।