PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाड़ा
रोडला में बेसहारा पशुओं का जमावड़ा, मुख्य सडक सहित गाँव की गलियों से पैदल निकलने में परेशानी,
दुपहियों व पैदल राहगीरों के लिए हो सकता है जानलेवा साबित-
तखतगढ 10 सितम्बर;(खीमाराम मेवाड) आहोर उपखंड क्षैत्र के रोडला ग्राम में इन दिनों बेसहारा पशुओं का जमावडा लगा रहता है। यहाँ मुख्य सड़क व गाँव की गलियों में भी हमेशा बेसहारा पशुओं का जमावडा होने से दुपहिया वाहन चालकों व पैदल राहगीरों का निकलना मुश्किल हो रहा है स्कुली बच्चों को भी बेसहारा साँडों के झगड़ने व अधिकता के चलते डर व आवागमन की समस्या हो रही है।
कभी -कभी इन साँडों के लडने से पैदल चलते राहगीरों व बच्चों को घर की चौकियों का सहारा लेना पड रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि दिन प्रतिदिन बढ रही बेसहारा पशुओं से निजात दिलाने व समस्या के समाधान हेतु सार्थक प्रयास किए जाए ताकि पैदल चलते राहगीरों व रहवासी मकानों के आगे इन साँडों के झगडने से उत्पन्न हादसे के अंदेशा से निजात मिल सके।