PALI SIROHI ONLINE
पाली-पाली शहर के दो युवक अपने दोस्तों के साथ जवाई बांध घूमने गए थे। वापस आते समय सड़क पर अचानक आए मवेशी को बचाने के चक्कर में उनकी बाइक डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में दोनों गंभीर घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद एक को मृत घोषित कर दिया गया। वही दूसरे गंभीर घायल को जोधपुर रेफर किया। घटना की जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में हॉस्पिटल में मृतक के परिजन व परिचितों की भीड़ लग गई। जिन्हें काबू करने के लिए पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात किया गया।
कोतवाल किशोरसिंह ने बताया कि पाली शहर के नाडी मोहल्ला में रहने वाला 25 साल का सुल्तान गौरी पुत्र जियाउद्दीन अपने 22 साल के दोस्त नाडी मोहल्ला निवासी समीर गौरी पुत्र शाहिद मोहम्मद के साथ बाइक पर जवाई बांध घूमने गया था। शुक्रवार शाम को वापस दोनों पाली आ रहे थे। इस दौरान पाली के सुमेरपुर रोड पावना पैलसे होटल के निकट हाइवे पर अचानक इनकी बाइक के आगे मवेशी आ गया। जिसे बचाने के चक्कर में इनकी बाइक डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में दोनों कई फीट हवा में उछलकर नीचे गिरे। जिससे दोनों के सिर में गंभीर चोट लगी। इलाज के लिए दोनों को पाली के बांगड़ हॉस्पिटल लाया गया। जहां जांच के बाद डॉक्टर ने 25 साल के सुल्तान गौरी को मृत घोषित कर दिया और गंभीर घायल समीर गौरी को जोधपुर रेफर किया गया। पुलिस ने मृतक की बॉडी हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाई।
हॉस्पिटल में लगी भीड़
हादसे की जानकारी मिलने पर शुक्रवार देर शाम को बांगड़ हॉस्पिटल में बड़ी संख्या में मृतक के परिजन व परिचितों की भीड़ लग गई। किसी तरह की अव्यवस्था न हो इसलिए मौके पर कोतवाली थाना पुलिस का जाप्ता देर रात तक यहां तैनात रहा है।