PALI SIROHI ONLINE
रेवदर (सिरोही)-सिरोही में जन्मदिन के दिन युवक की मौत हो गई। 10 दिन बाद उसकी शादी थी। शादी के कार्ड बांट कर दोस्त के साथ बाइक पर लौट रहे युवक को ट्रेलर ने कुचल दिया। मौके पर ही दोनों की जान चली गई। हादसा सोमवार रात 11 बजे रेवदर में नेशनल हाईवे 168 (दिल्ली-कांडला) पर हुआ।
सूचना पर मंडार थाने के हेड कॉन्स्टेबल गणेश राम पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। हेड कॉन्स्टेबल गणेशराम ने बताया- दोनों युवकों को मंडार के सरकारी अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव मॉर्च्यूरी में रखवा कर परिजनों को सूचना दी। घटना के बाद अस्पताल में समाज के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। ड्राइवर खुद ही ट्रेलर लेकर थाने पहुंचा। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त कर लिया है।
गुजरात से कार्ड देने आए थे
चचेरे भाई सुरेश ने बताया- राजकोट, पाथावाडा (गुजरात) निवासी परेश कुमार (20) पुत्र सहदेव कोली की 15 नवंबर को शादी होने वाली थी। सोमवार को उसका जन्मदिन भी था।
वह दोस्त भावेश कुमार (22) पुत्र करसन कोली के साथ मंडार (सिरोही) आया था। यहां रिश्तेदारों को अपनी शादी का कार्ड देने के बाद लौट रहा था। इस दौरान मंडार स्थित पेट्रोल पंप के पास ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी।
जिस घर में शादी की तैयारियां हो रही थीं, खुशियों का माहौल था, वहां अब मातम पसरा हुआ है।
बेटे का शव देखकर बेसुध हुई मां
परिजन जब मंडार के सरकारी अस्पताल पहुंचे और बेटे का शव देखा तो मां बेसुध हो गईं। बहनों की आंखों से आंसू रुकने का नाम नहीं ले रहे। खुशियों से भरे परिवार के लिए यह घटना किसी सदमे से कम नहीं है।