PALI SIROHI ONLINE
रेवदर, सिरोही -रेवदर में एक युवक का शव पहाड़ी पर पेड़ से लटका हुआ मिला। जब ग्रामीण जंगल की ओर जा रहे थे तो शव को पेड़ से लटका देखा। ग्रामीणों ने पुलिस को घटना की सूचना दी।
मामला उपखंड क्षेत्र के बापूड़ा गांव के निकट सोमवार दोपहर का है। मृतक की पहचान फगलूराम देवासी (28) पुत्र गजाराम निवासी बापूड़ा के रूप में हुई है। ग्रामीणों ने जंगल की ओर जाते समय पेड़ से लटका शव देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और परिजनों की मौजूदगी में शव को नीचे उतारकर मौके का निरीक्षण किया। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मॉच्र्युरी में रखवाया है।
परिजनों के अनुसार, फगलूराम रविवार रात से घर नहीं लौटा था। शव मिलने की खबर फैलते ही गांव में शोक का माहौल छा गया। परिजन मौके पर पहुंचे तो उनका रो-रोकर बुरा हाल हो गया। मृतक अपनी विधवा मां का इकलौता बेटा था। पुलिस ने बताया कि परिजनों की रिपोर्ट के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

