
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-कांडला हाईवे पर शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में 6 से अधिक लोग घायल हो गए। हादसे में एक गंभीर घायल को हायर सेंटर रेफर किया गया, अन्य घायलों का रेवदर और मंडार के सरकारी अस्पतालों में इलाज जारी है।
पहला हादसा वरमान के पास हुआ। जहां अनियंत्रित पिकअप ने एक बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर मारकर पिकअप सड़क किनारे पानीपुरी के ठेले से टकराई, जिससे वहां पानीपुरी खा रहे तीन लोगों को चपेट में लेकर घायल कर दिया। बाइक सवार युवक कानाराम को गंभीर हालत में रेवदर अस्पताल लाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार कर हायर सेंटर रेफर किया गया। अन्य घायलों का मंडार अस्पताल में उपचार चल रहा है। मंडार पुलिस मामले की जांच कर रही है दूसरा हादसा कांडला हाईवे पर करोटी में हुआ, जहां एक बाइक को पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में एक महिला, एक युवक और एक बच्चा घायल हो गए । मौक़े पर पहुंचे लोगों ने घायलों को रेवदर अस्पताल पहुँचाया और पुलिस को सूचना दी।


