PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड मुख्यालय समेत आसपास के गांवों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। शुक्रवार सुबह तक 24 घंटों में 3 एमएम बारिश दर्ज की गई है। क्षेत्र के झरनों से पानी की लगातार आवक से जलस्त्रोत लबालब हो गए हैं। नदी, नालों व बांधों में पानी की आवक से किसानों व ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
उपखंड का टोकरा बांध रात करीब 11 बजे ओवरफ्लो हो गया। सुबह से बांध देखने के लिए लोग आ रहे हैं। टोकरा बांध 31 फीट भराव क्षमता का है। टोकरा बांध ओवरफ्लो होने के बाद क्षेत्र के किसानों में खुशी की लहर है। फसलों को उचित मात्रा में सिंचाई के लिए पानी मिलने को लेकर आश्वस्त हो गए हैं। इस बांध से पामेरा, पीथापुरा, सिरोडी, टोकरा समेत कई गांव में खेती के लिए पानी की आपूर्ति होती है। बांध ओवरफ्लो होने के बाद अब पानी जिले के दूसरे सबसे बड़े बांध सुकली सेलवाड़ा में पहुंच रहा है। जिससे उसका जलस्तर भी बढ़ रहा है।