PALI SIROHI ONLINE
रेवदर/रेवदर सेलवाडा मार्ग पर शुक्रवार रात दो बाइकों की भिड़ंत में एक युवक की मौत हो गई। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसे रेवदर अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर रेवदर पुलिस भी मौके पर पहुंची। एएसआई मोहनलाल ने बताया कि मगनलाल कोली निवासी पीपलिया रेवदर ने रिपोर्ट दी है कि उसका भाई मुकेश पुत्र केवाराम सेलवाड़ा से रेवदर की तरफ आ रहा था।
सरेसी माता मंदिर के पास पहुंचने पर रात के समय सामने से आ रही एक बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने उसको राजकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम कर शनिवार को शव परिजनों को सुपुर्द किया। मामले की जांच की जा रही है।