
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर कस्बे स्थित सियाराम कुटिया परिसर में पिछले एक माह से रह रहे साधु कांतिदास महाराज का रविवार को देवलोकगमन हो गया। कांतिदास महाराज कुटिया में बने एक कमरे में मृत मिले थे। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची।
जानकारी अनुसार-एक महीने से मंदिर परिसर में गुजरात के पोरडा निवासी साधु कांतिभाई पुत्र मोतीभाई राठौड़ रह रहे थे। सुबह पुजारी एवं भक्तजनों के आने के बाद कमरे का दरवाजा नहीं खोलने पर पुजारी ललित जोशी एवं ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी।
थानाधिकारी सीताराम, एएसआई भरत कुमार प्रजापत, हेड कांस्टेबल सुमन मय जाब्ता मौके पर पहुंचे। दरवाजे के पास की खिड़की के माध्यम से अंदर प्रवेश कर पाया कि साधु मृत अवस्था में थे। साधु के शव को ग्रामीणों की मदद से राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाकर परिजनों को सूचना दी गई। पुजारी ललित जोशी की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर पोस्टमॉर्टम किया गया। पुलिस ने परिजनों को शव सुपुर्द किया।
अंतिम यात्रा रविवार शाम को सियाराम कुटिया से तहसील तिराहे तक निकाली गई। यहां से उनके परिजन शव को पैतृक गांव लेकर रवाना हुए। इस दौरान समाजसेवी आत्माराम वैष्णव, अरविंद पुरोहित, दिनेश जोशी, प्रकाश सोनी, रणछोड़ पुरोहित, दिनेश सोनी, हरीश लोहार, लालाराम गवारिया, कैलाश पुरोहित, प्रकाश वैष्णव, रणजीत सिंह राजपुरोहित, पोपटलाल दवे समेत दर्जनों लोग उपस्थित रहे।


