PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-मंडार में पैदल जा रहे युवक को तेज रफ्तार ट्रेलर ने कुचल दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर और ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। हादसा कांडला हाईवे पर पीथापुरा चौराहे के पास रविवार शाम करीब 5 बजे हुआ।
मंडार थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि सवाई सिंह (30) निवासी रतनपुर कांडला हाईवे पर पैदल जा रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार ट्रेलर ने पीथापुरा चौराहे के सवाई सिंह को कुचल दिया। हादसे में युवक का कमर के नीचे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सवाई सिंह वर्तमान में मंडार में रह रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही मंडार पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक वहां बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जमा हो चुकी थी। थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह ने बताया कि पुलिस ने ट्रेलर और उसके चालक को हिरासत में ले लिया है। शव को मंडार के राजकीय अस्पताल की मॉच्र्युरी में रखा गया है। सोमवार को परिजनों की रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

