PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखण्ड मुख्यालय सहित आसपास के क्षेत्र में शुक्रवार दोपहर से लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश हो रही है। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट हुई है और मौसम में ठंडक घुल गई है। क्षेत्र में पिछले 18 घंटों में 15 एमएम बारिश हुई है। रेवदर में सुबह 7 बजे से जमकर बारिश का दौर जारी है।
शनिवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छाए रहे, जिसके बाद करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई। लगातार जारी बारिश के दौर से क्षेत्र में कई जगहों पर जलभराव हो रहा है। साथ ही कांडला हाईवे पर भी पानी भरा होने से वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के कई मार्ग बारिश के कारण अवरुद्ध हो गए हैं।
ग्राम पंचायत के बाहर बना तालाब
रेवदर उपखण्ड मुख्यालय से होकर गुजर रहे कांडला हाईवे पर ग्राम पंचायत से लेकर महात्मा गांधी स्कूल तक भारी जलभराव हो गया। स्कूल जाने वाले छात्रों, आसपास के व्यापारियों एवं वाहन चालकों को सुबह सुबह भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। यह समस्या कई सालों से जस की तस बनी हुई है। मुख्य हाईवे पर बारिश के समय तालाब बन जाता है, पर सम्बन्धित जिम्मेदार इस पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे, ऐसे में आमजन को इसका खामियाजा भुगतना पड़ रहा है।
जल स्रोतों में पानी की आवक जारी
इधर, उपखण्ड क्षेत्र के नदी, नालों व बांधों में शुक्रवार व शनिवार को हुई बारिश के बाद पानी की आवक जारी है। सुकली सेलवाड़ा, टोकरा, करोड़ीध्वज, बूटडी समेत कई बांधों में जलस्तर लगातार बढ़ रहा है, जिससे किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर है। टोकरा बांध में अब तक 18 फीट, करोड़ी ध्वज बांध में आधा मीटर पानी की आवक हुई है।