
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड के जावल गांव में एक 26 वर्षीय युवक का शव पेड़ पर लटकता मिला। मृतक की पहचान देवाराम पुत्र हरजीराम कलबी के रूप में हुई।
परिजनों ने बताया कि देवाराम कुछ दिनों से मानसिक रूप से अस्वस्थ था। इसी परेशानी के चलते उसने ओरण भूमि में एक पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही मंडार थाना अधिकारी रविंद्रपाल सिंह और हेड कांस्टेबल गणेशाराम टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को पेड़ से उतारा। इसके बाद उसे मंडार राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में ले जाया गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।


