PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड के मालीपुरा में गोचर भूमि पर हो रखे अतिक्रमण को शुक्रवार को प्रशासन ने हटाया। मालीपुरा गांव जाने वाले कच्चे मार्ग पर कई लोगों ने गोचर भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर अतिक्रमण किया गया था, जिसको लेकर ग्रामीणों द्वारा प्रशासन को लगातार शिकायत की जा रही थी। जिसके बाद शुक्रवार को करीब 35 बीघा भूमि से अतिक्रमण हटाया।
मंडार नायब तहसीलदार आसुराम नायक ने बताया कि गोचर भूमि खसरा नंबर 160, 177, 187, 188, 190, 192 में लगभग 35 बीघा भूमि पर बाड़े बनाकर कुछ लोगों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। उपखंड मजिस्ट्रेट रेवदर के आदेशों की पालना में तहसीलदार रेवदर और मंडार थानाधिकारी रविंद्रपाल सिंह की मौजूदगी में जेसीबी द्वारा अतिक्रमण हटाया गया।
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के दौरान महिलाओं ने विरोध जताया, लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रित कर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान सरपंच परबत सिंह देवड़ा, भू अभिलेख निरीक्षक हिम्मत सिंह, पटवारी अशोक बिश्नोई समेत पुलिस जाब्ता तैनात रहा।