
PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-दिल्ली-कांडला नेशनल हाईवे पर रेवदर के पास गुरुवार को दोपहर 2 बजे केमिकल से भरा टैंकर बेकाबू होकर पलट गया। पलटते ही टैंकर में आग लग गई और देखते ही देखते आग भयावह हो गई। घटना के बाद नेशनल हाईवे में दोनों ओर वाहनों की लाइन लग गई। एक घंटे बाद मौके पर पहुंची दो फायर ब्रिगेड की टीमों ने आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू की।
थानाधिकारी सीताराम ने बताया कि कांडला के गांधीधाम
से टैंकर साबुन का कैमिकल भरकर उत्तराखंड जा रहा था। असावा मोड़ से पहले अनियंत्रित होकर करीब 150 फीट के बाद टैंकर पलट गया। पलटते ही टैंकर में भीषण आग लग गई। टैंकर के ड्राइवर और हेल्पर ने कूदकर जान बचाई और वहां से भाग निकले। मौके पर उपखण्ड अधिकारी नरेन्द्र जांगिड़ और पुलिस उप अधीक्षक मनोज गुप्ता पहुंचे और मोर्चा संभाला।
दमकल की टीमों ने पाया काबू
मौके पर पहुंची रेवदर पुलिस ने टैंकर में विस्फोट की आशंका को देखते हुए दोनों ओर वाहनों को रोक दिया। सूचना पर करीब एक घंटे बाद दो फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और टैंकर में लगी आग को बुझाने की कोशिश शुरू की गई।
समाजसेवियों ने आग बुझाने में किया सहयोग
भीषण आग को बुझाने पहुंची फायर ब्रिगेड द्वारा फोम का छिड़काव भी किया गया। फायर ब्रिगेड खाली होने पर राजगढ़ में समाजसेवी अशोक माली ने अपने कुएं से वापस भरवाया और मौके पर आग बुझाने में जुट गए। करोटी के नारायण माली ने भी दमकल कर्मियों के साथ जुटकर आग बुझाने में सहयोग किया। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
हाईवे पर लगा है लंबा जाम
टैंकर में आग लगने के बाद क़रीब चार घंटे से कांडला हाईवे पर यातायात रोका हुआ है। दोनों तरफ भारी वाहनों की कई किलोमीटर लम्बी लाइनें लगी हुई है। ऐसे में रोडवेज़ बसें, निजी वाहन सहित कार रास्ते में रुके हुए हैं, जिससे काफी परेशानी हो रही है। क्रेन की सहायता से टैंकर को साइड करवाने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बाद यातायात सुचारु किया जाएगा।


