PALI SIROHI ONLINE
रेवदर, सिरोही-रेवदर के ग्राम पंचायत भामरा में बुधवार को एक गरीब परिवार की झोपड़ी अज्ञात कारणों से लगी आग में पूरी तरह जलकर खाक हो गई। आगजनी की इस घटना में पीड़ित परिवार को भारी नुकसान उठाना पड़ा। घटना भामरा निवासी भेमाराम पुत्र हीराजी भील के रहवासी झोपड़े में हुई।
ग्रामीणों ने बुझाई आग
आग की लपटें उठती देख आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और अपने स्तर पर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक झोपड़ी पूरी तरह जल चुका था।
घटनास्थल पर पहुंचे पटवारी
घटना की सूचना मिलते ही ग्राम प्रशासक शंकरलाल ने राजस्व विभाग को अवगत कराया। सूचना पर पटवारी अजय जोशी मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। पटवारी अजय जोशी ने मौके पर पहुंचकर नुकसान का आकलन करते हुए मौका फर्द तैयार की।
40 हजार रुपए, घरेलू सामान जला
प्रशासक शंकरलाल ने बताया- आगजनी की इस घटना में भेमाराम को करीब 40 हजार रुपए का नुकसान हुआ है। झोपड़ी में रखा नकद पैसा, राशन सामग्री, बिस्तर, कपड़े, बर्तन सहित घरेलू उपयोग का सारा सामान जलकर राख हो गया। इस दौरान वार्ड पंच गणेश भी मौके पर मौजूद रहे।प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग
उन्होंने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने की मांग की है। ग्रामीणों ने भी प्रशासन से मांग की कि गरीब परिवार को तुरंत राहत सामग्री व मुआवजा दिया जाए ताकि वह दोबारा अपना जीवन पटरी पर ला सके।
फिलहाल आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है। पीड़ित परिवार ने सरकार और प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।

