PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर क्षेत्र में बढ़ती चोरी की वारदातों को लेकर आमजन में भय का माहौल है। बीते दिनों हुई चोरी की घटनाओं पर काबू पाने के लिए अब ग्रामीण स्वयं अपने गांव की रखवाली कर रहे हैं। गांवों में लोग लाठियां लेकर रात के समय दिखने वाले अनजान लोगों पर नज़र बनाए हुए हैं। ऐसे में देर रात एक रास्ता भटके युवक को चोर समझकर ग्रामीणों में उसकी जमकर पिटाई कर दी। मामला रेवदर उपखण्ड के मगरीवाड़ा गांव का है। जहां देर रात को एक रास्ता भटके युवक को चोर समझकर लोगों ने उसकी जमकर पिटाई कर दी। इसके बाद उसे मंडार पुलिस को सुपुर्द किया। इस दौरान पिटाई का एक वीडियो भी सामने आया है।
एसएचओ रविंद्रपाल सिंह ने बताया-युवक जीरावल में वेटर का काम करता है। वह वापस अपने घर जाने के लिए निकला, तो करोटी से रास्ता भटकने के बाद मगरीवाडा की तरफ पैदल पहुंच गया। वहां गांव के लोगों ने इससे बात करने की कोशिश की, लेकिन युवक के असम का होने के कारण उसकी भाषा लोगों को समझ में नहीं आई और उसके भागने पर लोगों ने उसे चोर समझकर उसकी पिटाई कर दी। पुलिस ने बुधवार को उसके अन्य साथियों को जीरावल से बुलाकर उसकी पहचान कार्तिक देवनाथ निवासी असम के रूप में करने के बाद वापस उन्हें उनके साथ भेज दिया।
संदेह होने पर पुलिस को सूचना दें
थानाधिकारी रविंद्र पाल सिंह ने लोगों से अपील की है कि ग्रामीणों द्वारा अपने गांव की रखवाली के लिए देर रात तक ध्यान रखना सराहनीय है। आमजन के सहयोग से पुलिस चोरी की घटनाओं पर क़ाबू पा सकती है। मगर इस प्रकार किसी पर संदेह होने पर किसी भी व्यक्ति के साथ सीधे मारपीट ना कर पुलिस को इसकी सूचना देनी चाहिए, ताकि अनजाने में कोई अनहोनी घटित ना हो।