PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर कस्बे में मंडार रोड पर चोर एक मकान से 57 हजार रुपए और जेवरात चोरी कर ले गए। यह वारदात मकान मालिक और दूसरी मंजिल पर रहने वाले किराएदार के घर में हुई।
पुलिस ने बताया कि धान निवासी भावेश पुरोहित के मारुति बंग्लोज वाले मकान में दूसरी मंजिल पर शिक्षक हेमाराम बावरी निवासी पाली किराए पर रहता है। हेमाराम ने बताया कि रविवार सुबह वह रक्षाबंधन के लिए अपने गांव गया था। गुरुवार को दोपहर 3.30 बजे जब लौटा तो घर में सामान बिखरा पड़ा था और घर के पीछे की तरफ की जाली भी टूटी हुई थी। जिस पर मकान मालिक व पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मौका मुआयना किया। पुलिस ने बताया कि मकान मालिक भावेश के घर में से 25 हजार जबकि किराएदार शिक्षक हेमाराम के घर में से 32 हजार रुपए नकदी सहित जेवरात चोरी हो गए।