PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-कांडला हाइवे पर रेवदर क्षेत्र में मंडार रोड पर देव फेंसिंग के पास 25 वर्षीय युवक की अज्ञात वाहन की टक्कर से मौके पर ही मौत हो गई। हादसा युवक अपने घर से 300 मीटर दूर हुआ।
पुलिस के अनुसार, मृतक दांतराई हाल रेवदर निवासी मनोज कुमार लोहार के रूप में हुई है। मनोज अपनी बाइक से रेवदर कस्बे से मंडार रोड स्थित अपने घर लौट रहा था। देव फेंसिंग के पास एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
हेड कॉन्स्टेबल अनिल शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम तुरंत मौके पर पहुंची। मृतक के शव को राजकीय अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। पुलिस ने बताया कि परिजनों की शिकायत दर्ज होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। अज्ञात वाहन और चालक की तलाश जारी है।