PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-विश्व हिंदू परिषद एवं बजरंग दल की प्रखंड बैठक रविवार को करोटी खंड के वेडेश्वर मामाजी मंदिर परिसर में हुई। बैठक में जिला मंत्री लक्ष्मण रावल ने आगामी हुतात्मा दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर लगाने एवं 6 दिसंबर (शौर्य दिवस) के अवसर पर 5100 कार्यकर्ताओं की त्रिशूल दीक्षा के निमित्त मार्गदर्शन दिया।
जिला संयोजक कैलाश सिंदल ने संगठन की समिति का विस्तार करने, सभी स्थानों पर साप्ताहिक मिलन एवं बलोपासना केंद्र ज्यादा से ज्यादा चलाने पर विचार व्यक्त किए। जिला सह मंत्री नरेंद्र बंजारा ने 40 गांवों से आए कार्यकर्ताओं से कार्यक्रम के निमित्त संख्यात्मक लक्ष्य निर्धारित कर सभी को कार्य विभाजन किया।
जिला मंत्री ने प्रखंड मंत्री विनोद सेन, प्रखंड संयोजक कमलेश गोस्वामी एवं बलोपासना प्रमुख भावेश खंडेलवाल को नियुक्त करने की घोषणा की।
बैठक में बिलेश्वर मठ के पूरण भारती, शंकर भारती, विहिप प्रांत समरसता प्रमुख सागरमल सोनी, जिला मंत्री लक्ष्मण रावल, सह मंत्री नरेंद्र बंजारा, जिला संयोजक कैलाश सिंदल, जिला सुरक्षा प्रमुख बाबूराम चौधरी, प्रखंड मंत्री विनोद सेन, सागर सेन, राज्यवर्धन सिंह, अर्जुन चौधरी, सुल्तान सिंह, परेश सुथार, नितेश चौधरी, केशर सिंह, ईश्वर सिंह, दिनेश चौधरी, निर्मल सिंह, पारस भाटी, कैलाश पुरोहित, गोविंद चौधरी, अमृत बंजारा, महेंद्र पुरोहित, नरेश प्रजापत एवं दुर्गा वाहिनी से तुलसी ठाकोर, दुर्गा सेन, कविता बंजारा, शिवानी घांची मौजूद रहे।