PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-राजस्थान के कैबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत गुरुवार को रेवदर क्षेत्र के दौरे पर रहे। यहां पूर्व विधायक जगसीराम कोली, उपखंड अधिकारी सुबोध सिंह, विकास अधिकारी आवडदान चारण ने मंत्री का स्वागत किया। वे यहां नंदगांव केसुआ में चल रहे श्री गो करूणा चातुर्मास आराधना महोत्सव में शिरकत करने के लिए पहुंचे हैं। रेवदर से वे नंदगांव के लिए रवाना हुए।
इससे पहले पूर्व विधायक जगसीराम कोली ने मंत्री कुमावत को ज्ञापन सौंपकर क्षेत्र के पशु अस्पतालों में वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी, सहायक चिकित्सा अधिकारी, पशु चिकित्सा सहायक, लैब टेक्नीशियन, पशुधन सहायक समेत विभिन्न रिक्त पदों को भरने की मांग की। वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष हरीश लोहार के नेतृत्व में स्वागत कर क्षेत्र में घूम रहे आवारा पशुओं की रोकथाम व उनके उपचार के लिए वाहन की व्यवस्था करने, मोबाइल वेंटिलेटर एम्बुलेंस की बन्द पड़ी हेल्पलाइन नम्बर 1962 को जल्द से जल्द चालू करवाने की मांग की। इस दौरान पूर्व जिला महामंत्री जय सिंह राव, मंडल उपाध्यक्ष सुरेश पुरोहित, हडमत सिंह, मंडल महामंत्री अनिल वैष्णव, मीडिया प्रभारी तरुण अग्रवाल, बूथ अध्यक्ष बाबू सिंह, रमेश राणा मौजूद रहे ।