PALI SIROHI ONLINE
रेवदर। रेवदर में अनुसूचित जाति और जनजाति समाज के तत्वावधान में कस्बे के राजकीय पवेलियन में दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह रविवार को आयोजित हुआ।
समारोह में मुख्य अतिथि विधायक मोतीराम कोली के साथ भाजपा एससी मोर्चा प्रदेश मंत्री प्रकाश मेघवाल, रेल मंत्रालय डीआरयूसीसी सदस्य विजय गोठवाल, राजकीय महाविद्यालय रेवदर के प्राचार्य मुकेश मीणा, पूर्व जिला परिषद सदस्य वीरमाराम रोहुआ, डॉ. अंबेडकर मेमोरियल वेलफेयर जिला अध्यक्ष नवीन सांखला भी मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। मुख्य अतिथि विधायक कोली ने कबड्डी प्रतियोगिता के आयोजन पर सभी आयोजकों को शुभकामनाएं दीं। प्रदेश मंत्री प्रकाश मेघवाल ने युवाओं को खेल को खेल भावना से खेलने और जीत की शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर भामाशाहों का साफा और माला पहनाकर अभिनंदन किया गया।
विधायक गए रेड देने, एक आउट
उद्घाटन के दौरान विधायक मोतीराम कोली भी रेड देने के लिए मैच में शामिल हुए, जिसे देख ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा। कुछ ही सेकेंड में विधायक कोली ने एक खिलाड़ी को आउट कर दिया।
कल होगा समापन
आयोजक टीम के सदस्य रोशन मेघवाल मारोल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सिरोही जिले सहित आसपास के जिलों की कुल तीस टीमें हिस्सा ले रही हैं। प्रतियोगिता का समापन समारोह सोमवार को आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता और उपविजेता टीम को नकद इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा।
इस अवसर पर भाजपा नेता रमेश कोली, प्रकाश कोली, व्याख्याता हरसन मेघवाल, सेवानिवृत्त एएसआई तलकाराम मेघवाल, शिवलाल मीणा, भूताराम मेघवाल, रावताराम मेघवाल, प्रवीण मेघवाल और गोकुल मेघवाल भी उपस्थित रहे।