PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर पुलिस ने दुष्कर्म के मामले में फरार 5 हजार रुपए के इनामी अपराधी को गुजरात के वापी से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि 19 अप्रैल को एसपी ऑफिस में पीड़िता ने रिपोर्ट दी थी कि वह अपनी बहन के घर बालोदरा (अमीरगढ़, गुजरात) मिलने के लिए जा रही थी। इस दौरान करोटी पहुंचने पर मोती पुत्र ढगलाजी कीर निवासी मावल समेत अन्य लोगों ने शादी का झांसा देकर उसे जबरदस्ती कार में बिठाकर ले गए और चार माह तक दुष्कर्म किया। मामले की जांच वृत्त अधिकारी रूप सिंह इंदा को सौंपी गई।
सीओ रूपसिंह इंदा ने बताया कि घटना के बाद मोतीराम काफी समय तक गायब रहा। लगातार प्रयासों के बाद भी उसका कुछ पता नहीं चला। मामले की गंभीरता देखते हुए एसपी ने 5 हजार का इनाम घोषित कर टॉप 10 अपराधियों में चयनित किया। मोतीराम द्वारा चलाई जा रही सोशल मीडिया की आईडी की तकनीकी आधार पर विश्लेषण के बाद पुलिस टीम ने वापी गुजरात से उसको पकड़ा। आरोपी को न्यायिक हिरासत में भिजवाया गया है।