PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर उपखंड के लूणोल स्थित एक गोशाला में बड़ी संख्या में गोवंश की मौत के मामले में ग्रामीणों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में बताया कि गांव में श्री लूणोल गोशाला के नाम से गोशाला संचालित की जा रही है। गोशाला में बड़ी संख्या में गायों की मौत हो रही है। शनिवार को ग्रामीणों ने गोशाला में जाकर देखा तो वहां कई अनियमितताएं मिलीं।
इस दौरान व्यवस्थापक राकेश योगी से बातचीत की तो उन्होंने जानकारी नहीं दी। इस दौरान महंत रामानंद, प्रांत गौ रक्षा प्रमुख रणछोड़ पुरोहित, अरविंद पुरोहित, कल्याण सिंह लूणोल, कैलाश सोनी, दिनेश चौधरी, राजेश चौधरी, हितेश माली, विनोद सेन सेलवाड़ा, चंद्रवीर सिंह, उत्तम सिंह, प्रकाश कोली, सदाराम कोली, अशोक कोली, लालाराम घांची और निकुल दमामी समेत अन्य लोग मौजूद थे।
ज्ञापन के बाद एसडीएम सुबोध सिंह चारण सहित ने भी गोशाला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने संचालकों से कहा कि वे गोशाला में नियमित सफाई करें।