PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर में स्कूल बस पकड़ने जा रहे छात्र को तेज रफ्तार गाड़ी ने टक्कर मार दी। जिससे स्कूली छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल छात्र को रेवदर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया।
हादसा कांडला हाईवे पर करेली के पास सोमवार सवेरे हुआ। करेली निवासी संजय मेघवाल पुत्र माधाराम मेघवाल देरोल में राजकीय मॉडल स्कूल में पढ़ता है। संजय कक्षा 7 का छात्र है। जो सोमवार सवेरे अपने घर से स्कूल बस पकड़ने के लिए निकला। इस दौरान करेली नहर के पास पहुंचते ही सामने से आ रही एक तेज रफ्तार गाड़ी ने संजय को टक्कर मार दी।
जिससे वो गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के तुरंत बाद घायल छात्र को रेवदर के राजकीय अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया गया