PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर-जीरावल मार्ग पर रात दो बाइकों आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवक गंभीर घायल हो गए। प्राथमिक इलाज के बाद हायर सेंटर ले जाते समय एक की मौत हो गई। वहीं दूसरे का इलाज जारी है। मृतक के शव को रेवदर अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया। सूचना पर रेवदर पुलिस पहुंची।
हेड कांस्टेबल अनिल कुमार ने बताया- मृतक के भाई कसनाराम कोली निवासी वाती ने रिपोर्ट दी है कि शनिवार रात 9 बजे वह वागाराम के साथ बाइक पर कोली समाज का क्रिकेट मैच देखने जा रहे थे।
आगे बाइक पर जा रहे उसके भाई रमेश और भतीजे महेंद्र की बाइक को वागाराम ने तेजगति और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए टक्कर मार दी, जिससे वे दोनों गिर गए।
आस-पास के लोगों की मदद से दोनों को रेवदर अस्पताल लाया। जहां से दोनों को हायर सेंटर रेफर किया गया। आबूरोड ले जाते समय रमेश कुमार (41) ने बीच रास्ते ही दम तोड़ दिया। महेन्द्र का डीसा (गुजरात) में उपचार जारी है।
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद रविवार को सुबह से ही विधायक मोतीराम कोली सहित कोली समाज के दर्जनों लोगों की भीड़ अस्पताल परिसर में पहुंची। पुलिस ने रिपोर्ट के बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मामले की जांच जारी है।