PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर में बिजली विभाग कार्यालय से ट्रांसफार्मर से कॉपर चोरी करने के मामले का खुलासा करते हुए रेवदर पुलिस ने बुधवार को तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
सीआई सहदेव चौधरी ने बताया कि गत 27 सितंबर को विभाग के सहायक अभियंता मुकेश कुमार जीनगर ने रिपोर्ट दी थी कि कार्यालय के स्टॉक शाखा में पुराने और नए ट्रांसफार्मर रखे थे। जहां से चोर करीब 28 ट्रांसफार्मर में से कॉपर चोरी कर ले गए।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की। इसके लिए हेड कांस्टेबल भंवरलाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया।
टीम ने मामले की जांच करते हुए एक पिकअप ड्राइवर देवदास पुत्र रामदास रंगास्वामी निवासी लालजी का खेड़ा जिला चित्तौड़गढ़ को दस्तयाब कर पूछताछ की।
पूछताछ के आधार पर घटना में शामिल अन्य आरोपी सूरज पुत्र श्यामलाल सिगलीगर लोहार निवासी गाड़रियावास मावली जिला उदयपुर और रवि मीणा पुत्र काना मीणा निवासी राजीव नगर जिला चित्तौड़गढ़ को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों ने चोरी की वारदात कबूल कर ली।