PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर में कांग्रेस ओबीसी प्रकोष्ठ ब्लॉक अध्यक्ष इब्राहिम खान ने रविवार को अपने पद और पार्टी से इस्तीफा देकर ओबीसी प्रकोष्ठ प्रदेशाध्यक्ष हरसहाय यादव को अपना इस्तीफ़ा भेजा है। इस्तीफ़े का कारण जिला कांग्रेस कमेटी में समाज को प्रतिनिधित्व ना देना बताया है।
इब्राहिम खान ने बताया-वह पिछले 20-25 साल से कांग्रेस पार्टी के लिए काम कर रहे हैं। समाज हमेशा से कांग्रेस पार्टी से जुडा हुआ है। जिले के हर ब्लॉक में 4 से 5 हज़ार तक समाज के वोट हैं। आजादी के बाद से हमेशा समाज का जुड़ाव कांग्रेस पार्टी से था और अब तक है। हाल ही में जिला कांग्रेस की कार्यकारिणी घोषित की गई थी, जिसमें मोयला समाज को नजरअंदाज़ किया गया है। इससे समाज के कार्यकर्ताओं में रोष है। ऐसे में अपने ब्लॉक अध्यक्ष पद और पार्टी से इस्तीफ़ा पेश करता हूँ।