PALI SIROHI ONLINE
रेवदर-रेवदर अनापुर मार्ग पर बुधवार रात 2 बजे एक ऑटो रिक्शा सड़क किनारे खड़े बिजली के पोल से टकरा गया। हादसे में बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर सड़क मार्ग पर झुक गया। जिससे बिजली के तार सड़क पर झूलने लगे। वहीं ऑटो रिक्शा का आगे का भाग भी क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह जब लोग पहुंचे, तो रिक्शा चालक मौके से गाड़ी छोड़ कर फरार था।
हादसे के कारण यातायात भी बाधित हो गया। सड़क पर झूल रहे बिजली के तारों से करंट के प्रवाह से बचने के लिए देर रात से बसे व ट्रेलर भी रुके रहे। सुबह करीब 7 बजे ग्रामीणों की सूचना पर बिजली विभाग के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और बिजली सप्लाई बंद करवाने के बाद वाहनों की आवाजाही शुरू की गई।
ए.ई.एन. कुलदीप शर्मा ने बताया कि देर रात ऑटो रिक्शा टकराने से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त होकर सड़क पर झुक गया था। जिससे तार सड़क के ऊपर आ गए थे और बड़े वाहनों को गुजरने में परेशानी हो रही थी। विभाग के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर सप्लाई कटवाकर यातायात सुचारु करवाया। क्षतिग्रस्त बिजली पोल के स्थान पर नया पोल लगवाया जा रहा है। रिक्शा चालक पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।