PALI SIROHI ONLINE
रेवदर- ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के संयुक्त शासन सचिव रामनारायण बडगुर्जर ने आदेश जारी कर रेवदर पंचायत समिति विकास अधिकारी हेमाराम चौधरी को एपीओ किया है। विकास अधिकारी चौधरी का मुख्यालय जयपुर किया है। विकास अधिकारी चौधरी के एपीओ होने की क्षेत्र में चर्चा का विषय रहा। बताया जाता है कि गत दिनों रायपुर गांव में बिना पुश्तैनी कब्जे के बिना पंचायत द्वारा फर्जी पट्टे देने समेत विभिन्न मामलों की जांच जिला परिषद ने भिजवाई थी।
